Pathna: चलती मालगाड़ी में नाबालिग कोयला चोरों का खतरनाक स्टंट, मौत से खेलता वीडियो हुआ वायरल!

Pathna: Dangerous stunt of minor coal thieves in a moving goods train, video of playing with death goes viral!

Pathna/Sahibganj: आपने फिल्मों में हीरो या विलेन को चलती ट्रेन पर स्टंट करते देखा होगा। लेकिन अब वही खतरनाक सीन हकीकत में झारखंड की धरती पर देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को हैरान और डरा दिया है। इस वीडियो में 13-14 साल के नाबालिग किशोर, पीठ पर कोयला चोरी का सामान बाँधे, दौड़ती मालगाड़ी में जान जोखिम में डालकर करतब दिखा रहे हैं।

जरा सोचिए… चलती ट्रेन, तेज रफ्तार, और मासूम बच्चों का मौत से सीधा मुकाबला! वीडियो में वे बोगी से बोगी पर कूद रहे हैं, कभी नीचे छलांग लगा रहे हैं और बैकग्राउंड में बज रहा है बॉलीवुड मूवी ‘टाइगर जिंदा है’ का धमाकेदार म्यूजिक।

जानकारी के अनुसार, ललमटिया से कोयला लोड होकर एनटीपीसी फरक्का जाने वाली मालगाड़ी रोजाना दर्जनों टन कोयला लेकर गुजरती है। रास्ते में मोती पहाड़ी, तेलो, फुलभंगा, सोनाजोड़ी, धोबडीहा, इमली चौक और शिवापहाड़ जैसे इलाकों में कोयला माफिया और उनके नाबालिग गिरोह सक्रिय रहते हैं। ये बच्चे वैक्यूम काटकर ट्रेन रोकते हैं, कोयला गिराते हैं और नीचे खड़े उनके साथी बोरियों में भरकर बाजार तक पहुँचा देते हैं। अब तक इस जानलेवा चोरी में कई लोग अपनी जान गँवा चुके हैं, लेकिन यह सिलसिला थमता नहीं दिख रहा।

सोशल मीडिया पर चंद लाइक्स और व्यूज़ की दौड़ ने बच्चों को सीधे मौत की तरफ धकेल दिया है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे ये नाबालिग बच्चे खतरनाक स्टंट करते हुए अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं। लोग हैरान हैं कि कुछ बोरी कोयले और कुछ सेकंड की रील्स के लिए बच्चे अपनी जान क्यों दाँव पर लगा रहे हैं।

एनटीपीसी और रेलवे ने चोरी रोकने के लिए सीआईएसएफ की तैनाती की है, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद चोरी रुक नहीं पा रही। स्थानीय प्रशासन भी कार्रवाई कर रहा है, मगर कोयला चोरी और उससे जुड़े जानलेवा स्टंट का खतरनाक खेल लगातार जारी है।

ये भी पढ़ें: Sahibganj: छात्र नेता इन्द्रोजीत की चेतावनी, छात्रों का हक छीनना बंद करो, छात्रवृत्ति दो वरना झारखंड की सड़कों पर फूटेगा ज्वालामुखी

SONU KUMAR
Author: SONU KUMAR

Leave a Comment

Advertisements
Rajesh Jaiswal - Ad created on August 15, 2025

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!