दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव विधानसभा से पारित करे सरकार: Vinod Kumar Pandey

Government should pass the proposal to give Bharat Ratna to Dishom Guru Shibu Soren from the assembly: Vinod Kumar Pandey

Ranchi, 21 अगस्त: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के महासचिव विनोद कुमार पांडेय (Vinod Kumar Pandey) ने मांग की है कि आगामी पूरक मानसून सत्र (22 से 28 अगस्त) को ऐतिहासिक बनाते हुए राज्य सरकार दिवंगत दिशोम गुरुजी शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव विधानसभा से पारित कर केंद्र सरकार को भेजे।

पांडेय ने कहा कि 22 अगस्त को जहां अनुपूरक बजट पेश होगा और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी, वहीं 26 अगस्त को अतिवृष्टि और किसानों की समस्याओं पर विशेष चर्चा प्रस्तावित है। ऐसे में सत्ताधारी दल को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सदन से गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग सर्वसम्मति से पारित होकर दिल्ली तक पहुंचे।

उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का पूरा जीवन त्याग, संघर्ष और सेवा का अनुपम प्रतीक रहा है। उन्होंने नशाखोरी और महाजनी प्रथा के खिलाफ जनांदोलन छेड़ा, आदिवासी समाज को शिक्षा व सामाजिक चेतना से जोड़ा और झारखंड अलग राज्य निर्माण आंदोलन को निर्णायक मुकाम तक पहुंचाया। गुरुजी के अथक संघर्ष के बल पर झारखंड की आवाज दिल्ली तक गूंजी और अलग राज्य का सपना साकार हुआ।

महासचिव ने कहा कि अब समय आ गया है कि झारखंड विधानसभा एक स्वर में गुरुजी को भारत रत्न देने का प्रस्ताव केंद्र को भेजे। “गुरुजी सर्वमान्य नेता और सामाजिक न्याय के योद्धा थे। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहते हुए भी उन्होंने सदैव जनहित को सर्वोपरि रखा। ऐसे महापुरुष को भारत रत्न मिलना न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश के लोकतांत्रिक और सामाजिक मूल्यों को गौरवान्वित करेगा।”

उन्होंने केंद्र सरकार से भी पहल करने की अपील करते हुए कहा कि शिबू सोरेन के अद्वितीय योगदान को देखते हुए भाजपा के सांसदों और विधायकों को भी आगे आना चाहिए, क्योंकि दिशोम गुरु केवल झामुमो या झारखंड के ही नहीं, बल्कि पूरे देश के आदिवासी समाज और वंचित तबकों के लिए प्रेरणा के स्रोत थे।

ये भी पढ़ें: Pathna: चलती मालगाड़ी में नाबालिग कोयला चोरों का खतरनाक स्टंट, मौत से खेलता वीडियो हुआ वायरल!

WASIM AKRAM
Author: WASIM AKRAM

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!