Sahibganj, 21 अगस्त: जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज माल गोदाम के पास गुरुवार को एक छोटी सी कहासुनी ने बड़े वारदात का रूप ले लिया। तीन-चार युवकों ने मिलकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभनपुर भट्टा निवासी 18 वर्षीय राजीव कुमार उर्फ छोटू यादव पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को राजीव कुमार का कुछ युवकों से गाली-गलौज हो गया था। इसी विवाद को लेकर शाम में महादेवगंज माल गोदाम रेक पॉइंट के पास तीन-चार युवकों ने उसे घेर लिया। आरोपियों ने चाकू से कई वार कर संजीव को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल संजीव को सदर अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सक डॉ. प्रशांत कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही नगर थाना इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह और मुफस्सिल थाना प्रभारी अनीश पांडे दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
ये भी पढ़ें: Ranchi: साहिबगंज अवैध खनन केस, ED कोर्ट में सरेंडर कर जमानत पर बाहर आए निमाई चंद्र
