-
चार दिन चलेगी कार्यवाही, झामुमो उठाएगा गुरुजी को भारत रत्न देने का मुद्दा
Ranchi, 21 अगस्त: झारखंड विधानसभा का पूरक मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है और इसके हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर के मुद्दे को सदन में जोरदार तरीके से उठाने की तैयारी कर ली है। भाजपा का कहना है कि यह मुठभेड़ फर्जी है और सरकार को जवाब देना होगा।
विपक्ष ने गुरुवार को रणनीति बनाते हुए तय किया कि सूर्या हांसदा मामले के साथ-साथ रिम्स टू की जमीन, प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी और शराब घोटाले को लेकर भी सरकार को घेरा जाएगा। भाजपा ने इसको लेकर शुक्रवार को अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शराब घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उनका आरोप है कि एसीबी इस मामले में ढिलाई बरत रही है।
सत्र 22 अगस्त से शुरू होकर 28 अगस्त तक चलेगा। पहले दिन सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। बीच में छुट्टियों और त्योहार के कारण कुल चार दिन ही सदन की कार्यवाही होगी। पिछले कई वर्षों से मानसून सत्र में सुखाड़ चर्चा का मुख्य विषय रहा है, लेकिन इस बार झारखंड में अति वृष्टि के कारण यह मुद्दा गायब रहेगा।
झामुमो उठाएगा गुरुजी को भारत रत्न देने का मुद्दा
झामुमो ने घोषणा की है कि वह अपने संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग सदन में जोर-शोर से रखेगा। पार्टी चाहती है कि इस पर विधानसभा से प्रस्ताव पारित हो।
कुल मिलाकर, पूरक मानसून सत्र सूर्या हांसदा एनकाउंटर और शराब घोटाले के मुद्दे पर गरमाने वाला है। विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है।
ये भी पढ़ें: Sahibganj: गाली-गलौज के मामूली विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या
