Jamshedpur, 22 अगस्त: झारखंड मुक्ति मोर्चा के रिम्स प्रभारी ताबिश फैजी ने देर रात जमशेदपुर स्थित घोड़ाबांधा आवास पहुंचकर दिवंगत शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्व. सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस दौरान ताबिश फैजी ने स्व. सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन समेत परिजनों से भेंट की और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया।
उन्होंने कहा कि
“झारखंड की राजनीति ने एक सच्चा जनसेवक खो दिया है। स्व. रामदास सोरेन का संघर्ष और जनता के प्रति समर्पण हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।”
ये भी पढ़ें: Sahibganj: राजीव की चिता की आग ठंडी होने से पहले पुलिस की गिरफ्त में उसके कातिल
