Pakur: पीवीटीजी डाकिया योजना में बोरा आपूर्ति सुचारू करने व ट्रस्ट की आय बढ़ाने पर मंथन

Pakur: Discussion on streamlining sack supply and increasing trust income in PVTG Dakia Yojana

Pakur: पीवीटीजी डाकिया योजना के अंतर्गत चावल पैकेजिंग हेतु बोरा की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने और गुतू गलांग कल्याण ट्रस्ट की आय वृद्धि पर शुक्रवार को एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में पलाश जेएसएलपीएस के सीईओ अनन्य मितल, पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार एवं खाद्य एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय, रांची के निदेशक दिलीप तिर्की समेत ट्रस्ट के बीओडी सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में बोरा आपूर्ति एवं भुगतान की समीक्षा की गई। आपूर्ति के बाद विपत्र जमा एवं भुगतान में हो रही देरी को दूर करने के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर हर माह समन्वय बैठक करने का निर्णय लिया गया। साथ ही समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए वर्किंग कैपिटल तैयार करने पर भी चर्चा हुई।

सीईओ जेएसएलपीएस और उपायुक्त पाकुड़ ने ट्रस्ट से जुड़ी दीदियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में ट्रस्ट के माध्यम से अन्य सरकारी व गैर सरकारी गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इससे अधिकाधिक पहाड़िया दीदियों को रोजगार मिलेगा और ट्रस्ट का व्यावसायिक विस्तार संभव होगा। इस संबंध में जिला कार्यक्रम प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में सीओओ जेएसएलपीएस विष्णु चरण परीदा, राज्य समन्वयक सुबोकांत नायक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित राज्य, जिला एवं प्रखंड स्तर के अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें: Jamshedpur: स्व. रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले ताबिश फैजी

VIKASH KUMAR
Author: VIKASH KUMAR

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!