Littipara/Pakur: लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान से चांदी के जेवरात चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी दयानन्द आजाद ने बताया कि 14 अगस्त को लिट्टीपाड़ा बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान से चांदी के जेवरात चोरी हो गए थे।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष जांच टीम का गठन किया। जांच के दौरान शक दुकान में ही काम करने वाले कारीगर संजीत मैडय्या पर गया। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने संजीत मैडय्या को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें: Pakur: पीवीटीजी डाकिया योजना में बोरा आपूर्ति सुचारू करने व ट्रस्ट की आय बढ़ाने पर मंथन
