-
उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए पुख्ता तैयारी के निर्देश
Pakur: पंचम राज्य वित्त आयोग, झारखंड की टीम 28 और 29 अगस्त को पाकुड़ जिले का दौरा करेगी। इसको लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त ने बताया कि आयोग के सदस्य जिले में संचालित योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे और विभिन्न स्थलों का फील्ड विजिट कर कार्यान्वयन का निरीक्षण भी करेंगे। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आयोग के दौरे के दौरान जिले की उपलब्धियों और योजनाओं के सही क्रियान्वयन को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना जरूरी है।
बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मु, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, नगर परिषद प्रशासक अमरेन्द्र कुमार चौधरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
पंचम राज्य वित्त आयोग झारखंड के पाकुड़ जिला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर बैठक की।कार्यक्रम 28 एवं 29 अगस्त को निर्धारित है। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया और कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। @JharkhandCMO pic.twitter.com/kuALHX1m6n
— DC PAKUR (@dcpakur) August 22, 2025
ये भी पढ़ें: Littipara: ज्वेलरी दुकान चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, कारीगर ही निकला चोर
