Pakur: धूलियान-मालपहाड़ी बायपास सड़क या स्विमिंग पूल? कार बनी नाव, लोग बने गोताखोर

Pakur: Dhuliyan-Malpahari bypass road or swimming pool? Car became boat, people became divers

Pakur: धूलियान-मालपहाड़ी बायपास सड़क पर शुक्रवार की सुबह एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। एक परिवार की कार सड़क पर स्पेशल गड्ढे से बने वाटर पार्क में फँस गई। गड्ढा इतना गहरा था कि राहगीरों को लगा मानो कोई कार नहीं, बल्कि नाव तालाब में अटक गई हो।

स्थानीय लोगों ने बिना टिकट रेस्क्यू ऑपरेशन शो पेश करते हुए गोताखोर बनकर कार को बाहर निकाला। दर्शक दीर्घा में खड़े लोगों ने ताली बजाई और कुछ ने मोबाइल में वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर पाकुड़ का अंडरग्राउंड वाटर स्पोर्ट्स शीर्षक से वायरल है।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बने कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन गड्ढों की कारीगरी देखकर लगता है मानो ठेकेदार ने सड़क नहीं, एडवेंचरस वाटर पार्क बनाया हो। मोटरसाइकिल सवार को हर दिन स्टंटबाज़ और कार वालों को नौका चालक बनना पड़ जाता है।

स्थानीय बुद्धिजीवियों ने सुझाव दिया है कि इस सड़क का नाम बदलकर मिनी जल सफारी मार्ग रख देना चाहिए और प्रशासन चाहे तो टिकट लगाकर इसे पर्यटक स्थल घोषित कर सकता है। इससे सरकारी राजस्व भी बढ़ेगा और लोगों की एडवेंचर राइड भी जारी रहेगी।

[Disclaimer 🛑 इस समाचार सामग्री का स्वरूप व्यंग्यात्मक (Satirical) है, जिसका उद्देश्य केवल जनजागरूकता, सामाजिक टिप्पणी और मनोरंजन है। हम अपने पाठकों से अपेक्षा करते हैं कि वे इस सामग्री को उसके संदर्भ यानी हास्य और व्यंग्य में ही लें।]

ये भी पढ़ें: Pakur: कैटिगरी-2 बालूघाटों की ई-नीलामी को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक

VIKASH KUMAR
Author: VIKASH KUMAR

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!