Rajmahal में लगेगी हाई मास्क लाइटें, 35 पंचायतों के प्रमुख चौक-चौराहों का हुआ निरीक्षण

High mask lights will be installed in Rajmahal, major squares and intersections of 35 panchayats were inspected

Rajmahal/Sahibganj, 23 अगस्त: राजमहल विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर जल्द ही हाई मास्क लाइटें लगाई जाएंगी। इसके लिए संबंधित विभाग की टीम ने शनिवार को कई स्थानों का निरीक्षण किया और लाइट लगाने के लिए जगहों को चिह्नित किया।

मौके पर झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष मुर्शीद राजा ने बताया कि राजमहल विधायक एमटी राजा के अनुशंसा पर यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा,

“हाई मास्क लाइट लगने से क्षेत्र के चिन्हित स्थल अंधेरे से रोशनी में जगमगा उठेंगे, जिससे आमजन और राहगीरों को काफी सुविधा मिलेगी।”

जानकारी के मुताबिक, राजमहल विधानसभा क्षेत्र के लगभग 35 पंचायतों के चौक-चौराहों पर हाई मास्क लाइट लगाने की योजना है।

निरीक्षण के दौरान बिक्रम साहा, श्यामल रक्षित, सपन साहा, नुरुल अमीन, शाहिद रिज़वी, गुलाब महतो सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: Ranchi: सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर आदिवासी संगठनों का आक्रोश, राजभवन मार्च, CBI जांच और दोषी अफसरों के निलंबन की मांग

ABHISHEK KUMAR
Author: ABHISHEK KUMAR

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!