Patna में वोटर अधिकार यात्रा के समापन में राहुल गांधी के साथ होंगे हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव

Hemant Soren and Tejashwi Yadav will accompany Rahul Gandhi in the conclusion of the Voter Rights Yatra in Patna
  • इंडिया गठबंधन की एकता का होगा शक्ति प्रदर्शन: विनोद पांडे

Ranchi/Patna: झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा ने भाजपा और एनडीए की नींद उड़ा दी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को पटना की सियासत में बड़ा नजारा देखने को मिलेगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नेतृत्व वाली वोटर अधिकार यात्रा के समापन अवसर पर झामुमो अध्यक्ष एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एक साथ मौजूद रहेंगे। पांडेय ने कहा कि यह अवसर विपक्षी एकता के शक्ति प्रदर्शन में तब्दील होगा। खासतौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति इस ऐतिहासिक रैली को और महत्वपूर्ण बनाएगी।

उन्होंने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया के खिलाफ जनता में व्यापक जागरूकता है और अब लोग समझ चुके हैं कि चुनाव आयोग किस तरह एक राजनीतिक दल की तरह काम कर रहा है। उन्होंने इसे भाजपा और चुनाव आयोग की “संयुक्त साजिश” बताते हुए कहा कि गरीब, पिछड़े, अल्पसंख्यक, दलित, मजदूर, किसान और आदिवासी वर्ग को मतदान के अधिकार से वंचित करने की कोशिश की जा रही है।

विनोद पांडेय ने कहा कि संसद में जब राहुल गांधी की आवाज दबाई गई, तब लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए सड़क पर संघर्ष करना आवश्यक हो गया। इस लड़ाई में झामुमो पूरी मजबूती के साथ इंडिया गठबंधन के साथ खड़ा है और रहेगा। उन्होंने दावा किया कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जनता विपक्षी महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत देगी, ठीक वैसे ही जैसे 2024 में झारखंड की जनता ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन को सत्ता सौंपी थी।

पांडेय ने याद दिलाया कि झारखंड विधानसभा पहले ही एसआईआर के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर चुकी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया था। बिहार में भी विपक्ष ने एसआईआर को गरीब वोटरों को हाशिए पर धकेलने की साजिश करार दिया है।

ये भी पढ़ें: Yadgir: 9वीं की छात्रा ने स्कूल टॉयलेट में दिया बच्चे को जन्म, प्रिंसिपल, टीचर और वार्डन सस्पेंड

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!