Sahibganj: साहिबगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को पार्टी की एक अहम बैठक चल रही थी। इसी दौरान अचानक जिले की भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस कार्यालय के सामने पहुंचीं और हाथों में झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगीं।
भाजपा कार्यकर्ताओं के अचानक किए गए इस प्रदर्शन से वहां माहौल गर्मा गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी मोर्चा संभालते हुए जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर निशाना साधते हुए “वोट चोर गद्दी छोड़” के नारे लगाए।
हालात बिगड़ते देख भाजपा कार्यकर्ता वहां से निकल गए। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा विपक्ष में रहते हुए सिर्फ नाटक कर रही है, जबकि जनता उनके चेहरे को पहचान चुकी है।
ये भी पढ़ें: IDFC FIRST Bank के ग्राहकों और गैर-ग्राहकों, दोनों के लिए जीएसटी भुगतान की सुविधा शुरू
