कांग्रेस कार्यालय Sahibganj में जिला Congress कमेटी की अहम बैठक संपन्न

An important meeting of the District Congress Committee concluded at the Congress office Sahibganj

Sahibganj: जिला कांग्रेस कार्यालय साहिबगंज में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा करना और आगामी जिला अध्यक्ष चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करना रहा।

बैठक में बताया गया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा नियुक्त जिला ऑब्जर्वर टोकिया प्रभु का आगमन 5 सितंबर 2025 को साहिबगंज में होने जा रहा है। वह जिले में 8 दिनों तक प्रवास करेंगे और संगठन सृजन अभियान से जुड़े कार्यक्रमों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही, वे जिला अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया के तहत सभी प्रखंडों का दौरा कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उनकी राय AICC को सौंपेंगे। आज की बैठक में टोकिया प्रभु के प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने और प्रत्येक प्रखंड में उनके कार्यक्रम के लिए स्थान चयन पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में प्रमुख रूप से मुर्शाद अली, बासुकीनाथ यादव, मो. कलीमुद्दीन, शशांक शेखर गुहा, सरफ़राज़ आलम, नित्यानंद गुप्ता, नदीम इख़लाक़, मो. कमरुल, रंजीत टुडू, मो. रिज़वान, मो. रियाज़, मो. अज़ीज़, अली कुरैशी, सतीश कुमार पासवान, निरंजन रॉय, राशिद खान, दिनेश प्रसाद सिंह, देवराज सिंह, मो. नौशाद, हराधन तुरी, कौशर आलम, मो. फरीद, रक़ीब आलम, मो. शाहबाज़ अंसारी, मो. गुफरान, सोनू ओझा समेत दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: Sahibganj: भाजपा का कांग्रेस कार्यालय के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया करारा विरोध

WASIM AKRAM
Author: WASIM AKRAM

Leave a Comment

Advertisements
Rajesh Jaiswal - Ad created on August 15, 2025

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!