Palamu: गरीबी और बीमारी की बेबसी में लाचार माँ ने 50 हजार में बेच दिया अपना नवजात, CM ने दिए जांच और मदद के आदेश

Palamu: A helpless mother sold her newborn for Rs 50,000 due to poverty and illness, CM ordered investigation and help

Palamu: झारखंड के पलामू जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में गरीबी और बीमारी की मार झेल रहे एक परिवार ने अपना ही नवजात शिशु 50 हजार रुपये में बेच दिया। वजह—इलाज और पेट की आग बुझाने की मजबूरी।

जैसे ही मामला उजागर हुआ, प्रशासन और बाल संरक्षण संस्थाएं हरकत में आ गईं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार शाम को पलामू डीसी को तत्काल जांच कर नवजात को माता-पिता के पास सुरक्षित लौटाने और परिवार को हरसंभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया।

सीएम के निर्देश के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिला बाल कल्याण समिति की टीम गांव पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है। टीम ने परिवार को आश्वासन दिया है कि बच्चों की पढ़ाई, रहने-खाने और इलाज की व्यवस्था सरकार करेगी। इसके अलावा बच्चों को प्रतिमाह 1000 रुपये की छात्रवृत्ति देने की घोषणा भी की गई है।

ये भी पढ़ें: Barharwa: चेकनाका हो या खनन निरिक्षण हर जगह क्यों मौजूद है हाजिकुल? विवादों से घिरा पूर्व अंचल गार्ड फिर सुर्खियों में!

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!