Palamu: झारखंड के पलामू जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में गरीबी और बीमारी की मार झेल रहे एक परिवार ने अपना ही नवजात शिशु 50 हजार रुपये में बेच दिया। वजह—इलाज और पेट की आग बुझाने की मजबूरी।
जैसे ही मामला उजागर हुआ, प्रशासन और बाल संरक्षण संस्थाएं हरकत में आ गईं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार शाम को पलामू डीसी को तत्काल जांच कर नवजात को माता-पिता के पास सुरक्षित लौटाने और परिवार को हरसंभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया।
सीएम के निर्देश के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिला बाल कल्याण समिति की टीम गांव पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है। टीम ने परिवार को आश्वासन दिया है कि बच्चों की पढ़ाई, रहने-खाने और इलाज की व्यवस्था सरकार करेगी। इसके अलावा बच्चों को प्रतिमाह 1000 रुपये की छात्रवृत्ति देने की घोषणा भी की गई है।
.@DC_Palamu उक्त मामले की जांच कर पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद पहुंचाने के साथ-साथ नवजात बच्चे को भी उसके माता-पिता को सौंपते हुए सूचित करें। https://t.co/5odkUDcvWY
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 6, 2025
