Sahibganj: सूर्या सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत के बाद हंगामा

Sahibganj: Pregnant woman dies at Surya Super Speciality Hospital, family members create ruckus

Sahibganj: नगर थाना क्षेत्र स्थित सूर्या सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में बुधवार की शाम एक प्रसूता की मौत के बाद हंगामा मच गया। मृतका की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बायसी स्थान निवासी रिंकी कुमारी (32) के रूप में हुई है।

रिंकी को सोमवार को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसने जुड़वा बच्चों एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया था। परिजनों के अनुसार वह आईवीएफ तकनीक से गर्भवती हुई थी और इसके लिए अस्पताल ने लगभग आठ लाख रुपये वसूले थे।

मृतका के भैंसुर रंजन यादव ने आरोप लगाया कि अस्पताल में योग्य डॉक्टर नहीं हैं और झोलाछाप चिकित्सकों के भरोसे मरीजों का इलाज किया जा रहा है। उनका कहना है कि दोपहर करीब दो बजे ही रिंकी की मौत हो गई थी, लेकिन परिजनों को उससे मिलने नहीं दिया गया और शाम तक अतिरिक्त पैसे की मांग की जाती रही। उन्होंने बताया कि इलाज के लिए भैंस बेचनी पड़ी और जमीन तक बंधक रखनी पड़ी।

महिला की मौत की खबर फैलते ही उसके मायके महादेवगंज पश्चिम टोला और ससुराल पक्ष के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। मौके पर एसडीओ अमर जान आईंद, एसडीपीओ किशोर तिर्की, सीओ बासुकीनाथ टुडू और नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता दल-बल के साथ मौजूद रहे। मृतका के ससुर पब्लिक हाई स्कूल में आदेशपाल थे। लगभग पांच साल पहले रिंकी की शादी हुई थी।

मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सीएस) डॉ. रामदेव पासवान ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है, जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। इधर, अस्पताल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

ये भी पढ़ें: Sahibganj: बरहेट गुमानी बैराज का निरीक्षण, किसानों की क्षति पर हुई चर्चा

WASIM AKRAM
Author: WASIM AKRAM

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!