Muzaffarpur में उत्तर Bihar के सबसे बड़े रेडियोथेरेपी सेंटर की स्थापना में अल्केम फाउंडेशन का महत्वपूर्ण योगदान

Alkem Foundation's significant contribution in establishing North Bihar's largest radiotherapy centre in Muzaffarpur

Muzaffarpur, सितंबर 2025: उत्तर बिहार में कैंसर मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अल्केम लेबोरेट्रीज़ लिमिटेड की सामाजिक जिम्मेदारी इकाई अल्केम फाउंडेशन ने मुजफ्फरपुर में सम्प्रदा सिंह मेमोरियल रेडियोथेरेपी सेंटर की स्थापना की है। लगभग 100 करोड़ रुपये के निवेश से बना यह अत्याधुनिक रेडियोथेरेपी सेंटर उत्तर बिहार का सबसे बड़ा और राज्य का दूसरा सबसे बड़ा कैंसर उपचार केंद्र है।

यह सेंटर होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का हिस्सा है, जिसका उद्घाटन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। अल्केम फाउंडेशन ने इसे अपने संस्थापक और चेयरमैन एमेरिटस, स्व. सम्प्रदा सिंह की स्मृति में टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई के सहयोग से स्थापित किया है।

तकनीकी दृष्टि से यह सेंटर बिहार का सबसे उन्नत रेडियोथेरेपी संस्थान है और पूर्वी भारत के शीर्ष 3-4 केंद्रों में गिना जाएगा। यहाँ लिनियर एक्सेलेरेटर्स (LINAC), स्टीरियोटैक्सी, ऑर्गन मोशन मैनेजमेंट सिस्टम, सीटी सिम्युलेटर और इन-हाउस ब्रैकीथेरेपी जैसी अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध हैं। सालाना 3,500 से 4,000 मरीजों के इलाज की क्षमता यहाँ होगी।

अल्केम की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं CSR और सस्टेनेबिलिटी कमेटी की चेयरपर्सन मधुरिमा सिंह ने कहा,

“अल्केम की जड़ें बिहार से जुड़ी हैं। ऐसे में यहां विश्व-स्तरीय कैंसर उपचार सुविधाएँ उपलब्ध कराना हमारे लिए गर्व की बात है। यह सेंटर न केवल इलाज में मदद करेगा, बल्कि मरीजों के परिवारों के लिए भी सहारा बनेगा।”

होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डॉ. कुमार प्रभाष ने कहा,

“अल्केम फाउंडेशन के साथ हमारी साझेदारी पहले से ही स्क्रीनिंग और पैलिएटिव केयर में रही है। अब यह सहयोग और मजबूत हुआ है। इस सेंटर से बिहार और आसपास के राज्यों में कैंसर उपचार की बड़ी कमी दूर होगी। हमारा लक्ष्य है कि मरीजों को किफायती, साक्ष्य-आधारित और संवेदनशील इलाज मिले।”

अल्केम फाउंडेशन बिहार में पहले से ही सामुदायिक स्तर पर कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। साथ ही टाटा मेमोरियल सेंटर के साथ मिलकर होम-बेस्ड पैलिएटिव केयर मॉडल भी लागू किया गया है। अल्केम का उद्देश्य है कि स्वास्थ्य सुविधाएँ मजबूत हों और वंचित क्षेत्रों में गंभीर उपचार संबंधी कमियों को दूर किया जा सके।

ये भी पढ़ें: Sahibganj: सूर्या सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत के बाद हंगामा

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!