भारत ने Indian Oil New Delhi 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए मेडल्स का किया अनावरण

India unveils medals for the Indian Oil New Delhi 2025 World Para Athletics Championships

New Delhi, 18 सितम्बर, 2025: भारत में अब तक के सबसे शानदार खेल आयोजनों में से एक, इंडियन ऑइल न्यू दिल्ली 2025 (Indian Oil New Delhi 2025) वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी जोर पकड़ रही है। इस मौके पर, पैरा एथलेटिक्स कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने शांगरी-ला एरोस, नई दिल्ली में इस चैंपियनशिप के भव्य मेडल्स का अनावरण किया। यह ऐतिहासिक आयोजन 27 सितम्बर से 5 अक्टूबर, 2025 तक होगा, जिसमें 104 देशों के 2,200 से अधिक पैरा एथलीट्स और सहयोगी स्टाफ हिस्सा लेंगे। ये सभी 186 मेडल्स के लिए इवेंट्स में अपनी प्रतिभा दर्शाएँगे। ऐसे में, यह आयोजन भारत में खुद को अब तक का सबसे बड़ा पैरा-खेल संगम साबित करेगा।

अनावरण किए गए मेडल्स में पैरा स्पोर्ट, भारतीय विरासत और खेल उत्कृष्टता की झलक दिखाई देती है। मेडल के सामने हिस्से पर पारंपरिक भारतीय कला से प्रेरित जटिल डिज़ाइन हैं, जिसमें चैंपियनशिप का नाम और पैरा-एथलेटिक्स के प्रतीक- व्हीलचेयर रेसर, डिस्कस थ्रोअर और कमल, यानि भारत के राष्ट्रीय फूल को प्रमुख रूप से दर्शाया गया है। पीछे की तरफ समावेशिता को दर्शाया गया है, जहाँ ‘न्यू दिल्ली 2025’ के ऊपर ब्रेल लिपि, कमल-प्रेरित पैटर्न और बोल्ड मॉडर्न ज्योमेट्रिक डिज़ाइन शामिल हैं। आकर्षक नीले रिबन के साथ तैयार हर मेडल संस्कृति, पहुँच और खेल उपलब्धि की मिसाल पेश करता है।

इंडियनऑइल न्यू दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के मेडल अनावरण के मौके पर ‘उड़ान भर’ नाम का एक सॉन्ग लॉन्च किया गया। उत्साह से भरपूर और जोश भरा गीत, जिसमें रैप का तड़का है, पोलारिस प्रोडक्शन और पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की साझेदारी में तैयार इस वीडियो में भारतीय एथलीट्स अपनी अद्भुत प्रतिभा दिखाते हुए नजर आए, जो पैरा खेल समुदाय की प्रेरणा और संघर्ष की भावना को बखूबी दर्शाता है।

India unveils medals for the Indian Oil New Delhi 2025 World Para Athletics Championships

पीसीआई के अध्यक्ष श्री देवेंद्र झाझड़िया ने कहा,

“इन मेडल्स का अनावरण एक ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत है। यह सिर्फ जीत का जश्न नहीं, बल्कि प्रयास, समावेशिता और धैर्य की भावना का प्रतीक है। 104 देशों के एथलीट्स के साथ, न्यू दिल्ली एक विश्वस्तरीय चैम्पियनशिप पेश करने के लिए तैयार है, जो सभी को प्रेरित करेगी।”

पीसीआई की मुख्य संरक्षक और विधायक श्रीमती वनथी श्रीनिवासन ने कहा,

“ये मेडल्स साहस और धैर्य की कहानियाँ कहते हैं। भारत समावेशिता, सुगमता और उत्कृष्टता के साथ पूरी दुनिया का स्वागत खुले दिल से कर रहा है। यह चैम्पियनशिप एक मजबूत संदेश देती है कि पैरा एथलीट्स इतिहास रच रहे हैं।”

पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप सिंह ने कहा,

“जब भी मैं इस मेडल को देखता हूँ, मुझे और मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। इसे अपने ही देश में जीतना हर पैरा एथलीट का सपना होगा, जो साबित करता है कि विकलांगता कभी अंत नहीं होती।”

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स के प्रमुख पॉल फिट्ज़गेराल्ड ने कहा,

“हमें इस बात की खुशी है कि लॉस एंजेलिस 2028 के नए पैरालिंपिक चक्र की पहली बड़ी चैम्पियनशिप न्यू दिल्ली में आयोजित हो रही है। 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप भारत में अब तक का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय पैरा-स्पोर्ट इवेंट होगा। इन अनोखे मेडल्स का अनावरण इस आयोजन की समावेशिता और सांस्कृतिक गर्व की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें पारंपरिक भारतीय डिज़ाइन के साथ एथलेटिक उपलब्धि और सुगमता के प्रतीक शामिल हैं। यह खेल भावना को बढ़ावा देने, फैंस की संख्या बढ़ाने और दुनिया के सबसे बड़े जनसंख्या वाले देश में विकलांग व्यक्तियों के प्रति समाज की सोच पर सकारात्मक प्रभाव डालने का एक बड़ा सुअवसर है। भारत ने पिछले दशक में पैरा-एथलेटिक्स में जो शानदार प्रगति की है, वह प्रेरणादायक है और हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स का भारत में स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।”

मेडल अनावरण समारोह के दौरान पीसीआई के अधिकारी, एथलीट्स और मीडिया शामिल रही। यह समारोह इतिहास रचने की राह की शुरुआत का संकेत देता है। 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक, नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दुनिया की बेहतरीन प्रतिभा, लचीलेपन और खेल कौशल देखने को मिलेगा। यह समारोह पैमाने, जोश और समावेशिता में भारत के खेल इतिहास में अपनी तरह का अनूठा अनुभव पेश करेगा।

यह भी पढ़ें: Deoghar: दिनदहाड़े HDFC बैंक में करोड़ों की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements
Rajesh Jaiswal - Ad created on August 15, 2025

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!