हवा में Air India Express फ्लाइट हाइजैक की साज़िश? कॉकपिट में घुसने का किया प्रयास, 9 यात्री हिरासत में

Air India Express flight hijack plot in the air? Attempted cockpit entry, 9 passengers detained

Varanasi: सोमवार सुबह बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) फ्लाइट IX-1086 में उस समय हड़कंप मच गया जब दो यात्रियों ने उड़ान के दौरान कॉकपिट का दरवाज़ा खोलने की कोशिश की।

चौंकाने वाली बात यह रही कि उन्होंने सही पासकोड भी डाला, लेकिन सतर्क पायलट ने खतरे को भांपते हुए दरवाज़ा नहीं खोला और तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को अलर्ट कर दिया। इस दौरान विमान में सवार 163 यात्री दहशत में आ गए। स्थिति को गंभीर मानते हुए विमान को निर्धारित समय से पहले सुबह 10:22 बजे वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। लैंडिंग के तुरंत बाद सीआरपीएफ और पुलिस ने दोनों संदिग्धों समेत कुल 9 यात्रियों को हिरासत में लिया।

फिलहाल खुफिया एजेंसियां और पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर रही हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि यात्रियों को कॉकपिट का पासकोड कैसे पता चला और उनकी असली मंशा क्या थी। डीसीपी वरुणा जोन आकाश पटेल खुद एयरपोर्ट पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया। अधिकारियों ने इसे गंभीर सुरक्षा चूक माना है और हर पहलू की जांच शुरू कर दी है।

यह घटना न सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा बल्कि एयरलाइंस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है।

यह भी पढ़ें: Patna: डालमिया सीमेंट ने ‘आप हैं सच्चे विश्वकर्मा’ पहल के तहत पूर्वी भारत के 400 से अधिक अनुभवी कॉन्ट्रैक्टर्स को किया सम्मानित

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements
Rajesh Jaiswal - Ad created on August 15, 2025

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!