Sahibganj: जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की समस्याएं, त्वरित समाधान का भरोसा

Sahibganj: Deputy Commissioner listens to public grievances in public court, assures quick resolution

Sahibganj: समाहरणालय प्रकोष्ठ में आयोजित जनता दरबार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त हेमंत सती ने आमजनों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।

दरबार में राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन, सड़क, बिजली, जलापूर्ति, रोजगार आदि से जुड़ी शिकायतें सामने आईं। उपायुक्त ने अधिकारियों को प्रत्येक शिकायत की भौतिक जांच कर शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और चेतावनी दी कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य प्रशासन और आमजन के बीच सीधा संवाद स्थापित कर समस्याओं का समय पर समाधान करना है। साथ ही निर्देश दिया कि पात्र लाभुकों को तुरंत योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए।

गौरतलब है कि जनता दरबार हर मंगलवार और शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में आयोजित किया जाता है। उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि वे अपनी समस्या से संबंधित आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके।

यह भी पढ़ें: Sahibganj: मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत विशेष प्लेसमेंट ड्राइव, 30 युवाओं को मिला रोजगार, स्वरोजगार सामग्री का वितरण

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!