Supaul में नाव हादसा: 12 लोग नदी में डूबे, 7 को बचाया गया, 1 की मौत, 4 लापता

Boat accident in Supaul: 12 people drowned in the river, 7 rescued, 1 dead, 4 missing

Supaul: जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गुड़िया पंचायत अंतर्गत बेलापट्टी वार्ड संख्या 1 स्थित बेंगा धार में सोमवार देर शाम बड़ा नाव हादसा हो गया। घास-पटुआ लेकर लौट रही एक नाव अचानक पलट गई, जिसमें सवार 12 लोग नदी में डूब गए।

स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान छातापुर थाना क्षेत्र के चकला वार्ड 2 निवासी मोटर मुखिया की पत्नी संजन देवी के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव पर दो नाविक समेत कुल 12 लोग सवार थे, जिनमें से 10 महिलाएं थीं। सभी ग्रामीण घास-पटुआ लेने नदी पार गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। अब भी 4 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।

घटनास्थल पर जदिया, त्रिवेणीगंज और छातापुर थाना की पुलिस टीम पहुंच गई है। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है, एक महिला की मौत हो चुकी है और शेष 4 लोगों की तलाश में एनडीआरएफ टीम को लगाया गया है।

बताया जाता है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वह त्रिवेणीगंज, छातापुर और जदिया थाना क्षेत्रों की सीमा पर स्थित है, लेकिन प्रशासनिक रूप से यह क्षेत्र त्रिवेणीगंज थाना अंतर्गत आता है।

यह भी पढ़ें: Begusarai के पाचंबा वास्तु विहार में धूमधाम से मनेगी दुर्गा पूजा

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!