Dumka: डांडिया प्रोग्राम के बहाने युवती से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी पुलिस हिरासत में

Dumka: Girl gang-raped on the pretext of Dandiya programme, three accused in police custody

Dumka: झारखंड के दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां डांडिया प्रोग्राम में परफॉर्म करने के बहाने एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पीड़िता ने हंसडीहा थाना में दिए गए लिखित आवेदन में बताया है कि वह देवघर में किराए के मकान में रहकर स्टेज प्रोग्राम के जरिए अपनी जीविका चलाती है। 28 सितंबर को सौरभ कुमार नामक युवक ने उसे फोन कर हंसडीहा में डांडिया कार्यक्रम में नाचने के लिए बुलाया। इसके बाद सौरभ कुमार अपने दो साथियों राजन राज और पारस राज यादव के साथ सफेद रंग की कार से देवघर पहुंचा और उसे साथ ले गया।

हंसडीहा पहुंचने पर जब पीड़िता ने कार्यक्रम की तैयारी और अन्य कलाकारों के बारे में पूछताछ की, तो सौरभ ने बताया कि अन्य लड़कियां पास के घर में ठहरी हुई हैं। जब वह बताए गए घर में पहुंची, तो वहां कोई अन्य लड़की नहीं थी। तभी उसे धोखे का एहसास हुआ, लेकिन इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, आरोपियों ने उसे कमरे में बंद कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

हंसडीहा थाना प्रभारी ताराचंद ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Tinpahar: मां दुर्गा को लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!