Patna: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगा मतदान

Patna: Dates for Bihar Assembly elections announced, voting to be held in two phases on November 6 and 11

New Delhi/Patna, 6 अक्टूबर: भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की औपचारिक घोषणा कर दी। इस बार राज्य में चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर 2025 को होगा वहीं दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर 2025 को।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, इसलिए उससे पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पिछले चुनाव (2020) में बिहार में तीन चरणों में मतदान हुआ था, जबकि इस बार आयोग ने इसे दो चरणों में सीमित किया है।

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इसके तहत अब राज्य सरकार कोई नई योजना, उद्घाटन या शिलान्यास नहीं कर सकेगी। सभी विभागों और अधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

पिछले कुछ महीनों से बिहार की राजनीति में चुनावी सरगर्मी तेज थी। एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही गठबंधन अपने प्रचार अभियानों में जुटे हैं। वहीं, जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि उनकी पार्टी 9 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी।

यह भी पढ़ें: New Delhi: सुप्रीम कोर्ट के CJI बीआर गवई पर वकील ने की जूता फेंकने की कोशिश; कहा “सनातन का अपमान नहीं सहेंगे”

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!