Sahibganj/Rajmahal: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजमहल प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामनगर की एक नाबालिग छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण करने का प्रयास किया गया। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल जा रही छात्रा को कुछ असामाजिक तत्वों ने जबरन मारपीट करते हुए बोलेरो पिकअप पर बैठाने की कोशिश की। छात्रा के जोर-जोर से चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वाहन को रोकने की कोशिश की, जिस पर आरोपितों ने ग्रामीणों के साथ भी मारपीट करने की कोशिश की। हालांकि ग्रामीणों की तत्परता और बढ़ती भीड़ को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
ग्रामीणों ने की पहचान, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद ग्रामीणों और विद्यालय के शिक्षकों ने राजमहल थाना पहुंचकर पूरी जानकारी पुलिस को दी। कुछ आरोपितों की पहचान भी ग्रामीणों ने कर ली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने तत्काल जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नाबालिग छात्रा से पूछताछ की और फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। घटनास्थल से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिसके आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है।
वहीं मामले को लेकर ऐसी भी चर्चा सामने आ रही है कि मामला एक तरफ़ा प्रेम प्रसंग का है। उक्त नाबालिक छात्रा का अपहरण के आरोपी लड़के के साथ परिवार जनों ने विवाह तय किया था जो कि बाद में टूट गया। फ़िलहाल मामले को लेकर पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: Sahibganj: जिले में नशा कारोबार पर सख्ती, रोजाना नारको टास्क फोर्स चलाएगी अभियान

1 thought on “Sahibganj: स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा के साथ अपहरण का प्रयास, ग्रामीणों ने बचाया”