Dumka: तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का शुभारंभ, जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

Dumka: Tobacco Free Youth Campaign 3.0 launched, awareness chariot flagged off

Dumka: उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान और असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कमलेश्वर प्रसाद ने शुक्रवार को “तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के तहत अधिकारियों ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए आम जनता को तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप विकास आयुक्त और सिविल सर्जन ने कहा कि “तंबाकू एक मीठा ज़हर है, जो हमारे शरीर को धीरे-धीरे नष्ट कर देता है।” उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तंबाकू से बचाव के लिए परामर्श और औषधि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, लेकिन इससे लड़ने के लिए समाज के हर वर्ग की सहभागिता आवश्यक है।

उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि विद्यालयों में तंबाकू से बचाव और इसके दुष्परिणामों पर निबंध, पेंटिंग एवं क्विज़ प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाए। साथ ही युवाओं और आम जनता को जागरूक किया जाए ताकि कैंसर, टीबी जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव हो सके और मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।

अभियान के दौरान कोटपा 2003 (COTPA) के प्रावधानों पर भी जानकारी दी गई, जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध, नाबालिगों को या उनके द्वारा तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक, शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध, और सभी तंबाकू उत्पादों के पैक पर अनिवार्य स्वास्थ्य चेतावनी का उल्लेख शामिल है।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, आरकेएस कोऑर्डिनेटर, रीजनल कोऑर्डिनेटर, जिला परामर्शी दुमका सहित कई अन्य अधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Dumka में 12 अक्टूबर को भाजपा विधानसभा स्तरीय सम्मेलन, केंद्रीय मंत्री Annpurna Devi होंगी मुख्य अतिथि

SANTOSH SINHA
Author: SANTOSH SINHA

1 thought on “Dumka: तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का शुभारंभ, जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना”

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!