Dumka: परिसदन में शुक्रवार को झारखंड विधानसभा अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सभापति सह महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी ने की, जबकि समिति के सदस्य सुरेश कुमार बैठा एवं डॉ. लुईस मरांडी उपस्थित रहे।
बैठक में वन, नगर निगम, आपूर्ति, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL), परिवहन, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, उद्योग केंद्र, उत्पाद, खनन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भूमि संरक्षण, कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता, कौशल विकास, खेल, पर्यटन, श्रम, पेयजल एवं स्वच्छता (प्रमंडल 1, 2 एवं यांत्रिक), पथ प्रमंडल, भवन प्रमंडल, लघु सिंचाई, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल तथा नगर परिषद सहित कई विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की प्रगति, लाभुकों को हो रहे प्रत्यक्ष लाभ तथा कार्यान्वयन के दौरान आने वाली समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। समिति ने निर्देश दिया कि सभी विभाग अपनी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें और पात्र लाभुकों तक योजनाओं का अधिकतम लाभ सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Dumka के दो नवाचारों को राष्ट्रीय पहचान, DC अभिजीत सिन्हा को नीति आयोग से मिला “यूज़ केस चैलेंज अवार्ड”

1 thought on “Dumka में विधानसभा कल्याण समिति की बैठक, विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा”