Dumka: अवैध बालू भंडारण पर कार्रवाई, झांझर निवासी गोपाल साह पर दर्ज हुई प्राथमिकी

Dumka: Action taken against illegal sand storage, FIR registered against Jhanjhar resident Gopal Sah
  • 7500 सीएफटी बालू जप्त, डीएमओ के निर्देश पर खान निरीक्षक ने की कार्रवाई

Dumka: जिले में अवैध बालू भंडारण के खिलाफ खनन विभाग की सख्ती जारी है। जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) आनंद कुमार के निर्देश पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम झांझर निवासी गोपाल साह (पिता रघुनाथ साह) के विरुद्ध खान निरीक्षक गौरव सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

9 अक्टूबर को रामगढ़ सीओ और थाना प्रभारी ने झांझर गांव में छापेमारी कर 7500 सीएफटी बालू जप्त किया था। जांच के दौरान पाया गया कि उक्त बालू का भंडारण बिना किसी वैध लाइसेंस के किया गया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर विभागीय नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर खनन विभाग ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ अवैध खनन एवं भंडारण का मामला दर्ज किया।

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा,

“किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे अवैध कारोबारी। अवैध खनन पर विभाग की सख्त नजर है और दोषियों पर कार्रवाई जारी रहेगी।”

इस कार्रवाई को लेकर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में खनन से जुड़े सभी कार्य केवल वैध लाइसेंस एवं नियमों के अनुरूप ही किए जा सकते हैं, अन्यथा सख्त दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Dumka में विधानसभा कल्याण समिति की बैठक, विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा

SANTOSH SINHA
Author: SANTOSH SINHA

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!