-
रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थिति में मिले दोनों बच्चे, बाल संरक्षण समिति को सौंपे गए
Barharwa (Sahibganj): रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) बरहरवा की सतर्कता ने एक बार फिर संभावित मानव तस्करी की घटना को टाल दिया। शुक्रवार देर रात लगभग रात 9 बजे आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में चलाए गए विशेष जांच अभियान के दौरान बरहरवा रेलवे स्टेशन से दो नाबालिग बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
इंस्पेक्टर संजीव कुमार अपने दल सहायक उप निरीक्षक बी.एन. टुडू, हेड कांस्टेबल अकबाल अंसारी और कांस्टेबल अनिल कुमार सह के साथ स्टेशन परिसर में मानव तस्करी और अन्य असामाजिक गतिविधियों की जांच कर रहे थे। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पास स्थित शेड क्षेत्र में दो नाबालिग लड़का-लड़की संदिग्ध अवस्था में घूमते पाए गए। पूछताछ के दौरान वे घबरा गए और असंगत जवाब देने लगे। कड़ाई से पूछताछ में पता चला कि दोनों बच्चे अपने माता-पिता को बिना बताए घर से भागकर स्टेशन पहुंचे थे और पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में थे। आरपीएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को सुरक्षित हिरासत में लिया और मामले की सूचना बाल संरक्षण मंथन, बरहरवा (साहिबगंज) को दी।
बच्चों के परिवार से संपर्क कर स्थिति की जानकारी दी गई। सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों नाबालिगों को बाल संरक्षण संस्था “मंथन” की अनुराधा मंडल को सुपुर्द किया गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार और उनकी टीम की तत्परता की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि बरहरवा आरपीएफ लगातार मानव तस्करी रोकथाम और नाबालिग बच्चों के बचाव में सराहनीय भूमिका निभा रही है।
यह भी पढ़ें: Dumka: अवैध बालू भंडारण पर कार्रवाई, झांझर निवासी गोपाल साह पर दर्ज हुई प्राथमिकी

1 thought on “Barharwa आरपीएफ की सतर्कता से दो नाबालिग बच्चों को मानव तस्करी से बचाया गया”