-
महाराष्ट्र के कोल्हापुर से इंस्टाग्राम पर की थी भड़काऊ पोस्ट, न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
Sahibganj: दुर्गा पूजा के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले हबीबपुर निवासी कासिफ उमर ने शुक्रवार को साहिबगंज सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। अदालत ने आत्मसमर्पण के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
मामला दुर्गा पूजा के दिन का है, जब इंस्टाग्राम पर “SBG खान बहादुर रोड 108” नामक फेक आईडी बनाकर मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी और भड़काऊ पोस्ट की गई थी। इस पोस्ट के जरिए एलसी रोड क्षेत्र को टारगेट कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश की आशंका जताई गई थी।
घटना के बाद नगर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर थाना के पुअनि आफताब आलम के बयान पर आईटी एक्ट और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की सुसंगत धाराओं में कांड संख्या 158/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।
तकनीकी जांच में आरोपी की मोबाइल लोकेशन महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पाई गई। इसके बाद पुलिस ने हबीबपुर स्थित आरोपी के घर पर लगातार दबिश दी। दबाव बढ़ने के बाद आरोपी ने अंततः न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि इस साजिश में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।
एलसी रोड को बदनाम करने की थी साजिश, पुलिस की तत्परता से टला विवाद
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह साजिश एलसी रोड क्षेत्र को बदनाम करने और धार्मिक तनाव फैलाने की थी। बता दें कि “खान बहादुर रोड” दरअसल एलसी रोड का पुराना नाम है, जिसका इस्तेमाल कर शातिराना तरीके से भ्रम फैलाने की कोशिश की गई। घटना के बाद जिले के एसपी अमित कुमार सिंह और नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और माहौल बिगड़ने नहीं दिया। पुलिस की सतर्कता से मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
इस मामले में पुलिस ने कई स्थानीय युवकों से पूछताछ भी की थी। लेकिन बाद में जांच में मुख्य आरोपी के रूप में हबीबपुर निवासी कासिफ उमर का नाम सामने आया। अब पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि आरोपी ने भड़काऊ पोस्ट क्यों किया और क्या इसके पीछे किसी अन्य समूह या व्यक्ति की साजिश थी।
स्थानीय लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही एसपी अमित कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता और पूरी पुलिस टीम की तत्परता और समझदारी से माहौल को नियंत्रित करने के लिए सराहना की है।
यह भी पढ़ें: Barharwa आरपीएफ की सतर्कता से दो नाबालिग बच्चों को मानव तस्करी से बचाया गया

1 thought on “Sahibganj: दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस पर भड़काऊ पोस्ट करने वाला आरोपी कासिफ उमर ने किया कोर्ट में सरेंडर”