Dumka: बिचौलियों की बल्ले-बल्ले, मनरेगा योजनाओं में जमकर अनियमितता

Dumka: Middlemen are having a field day, there are massive irregularities in MNREGA schemes.

Dumka/Raneshwar: प्रखंड के मोहलबोना, हरीपुर और गोबिंदपुर पंचायत में मनरेगा योजनाओं में भारी अनियमितता के आरोप सामने आए हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार इन पंचायतों में आमबागवानी, केटल शेड, बकरी शेड और टीसीबी जैसे योजनाओं में बिचौलियों का दबदबा है।

सूत्रों का कहना है कि बिचौलिया समूह संबंधित विभाग के कर्मियों से मिलीभगत कर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। कई योजनाओं में काम मापदंड के अनुरूप नहीं हुआ है और मजदूरी का भुगतान फर्जी मजदूरों के नाम पर किया जा रहा है।

हरीपुर पंचायत में आधा दर्जन से अधिक बिचौलियों ने मजदूरों के हक की रकम हड़पकर आलीशान मकान बना लिए हैं और महंगी गाड़ियों में घूमते हैं। मोहलबोना के एक बिचौलिया पर तो मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी कर लाखों रुपये की संपत्ति बनाने का आरोप है, बताया जाता है कि उसने दुमका में 50 लाख रुपये का घर और दो मंजिला पक्का मकान खड़ा किया है तथा एक लग्जरी कार भी खरीदी है।

गोबिंदपुर पंचायत में भी यही हाल है। यहाँ भी बिचौलियों के ठाट-बाठ किसी अधिकारी से कम नहीं हैं। सूत्रों ने बताया कि ये लोग अक्सर रानेश्वर प्रखंड मुख्यालय में चक्कर काटते दिखाई देते हैं।

स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि बीते वर्षों के मनरेगा कार्यों और वर्तमान में चल रही योजनाओं के दस्तावेज़ों एवं वास्तविक स्थिति की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए ताकि भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो सके। इस मामले में संबंधित विभागीय पदाधिकारी से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो सकी।

यह भी पढ़ें: Ranchi: “पिता मंत्री, बेटा भौकाल?” मंत्री जी का लड़का हुआ वायरल, तो मच गया बवाल

SANTOSH SINHA
Author: SANTOSH SINHA

1 thought on “Dumka: बिचौलियों की बल्ले-बल्ले, मनरेगा योजनाओं में जमकर अनियमितता”

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!