Dumka/Ranishwar: रानेश्वर प्रखंड के सादीपुर निवासी एवं जेएमएम कार्यकर्ता दिलीप महातो की माता पुतुल महातो (65 वर्ष) का शुक्रवार को अपने आवास पर निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार को दुमका लोकसभा क्षेत्र के सांसद नलीन सोरेन सादीपुर पहुँचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों को ढांढस बंधाया।
इस मौके पर जेएमएम रानेश्वर प्रखंड अध्यक्ष बाबुजन हेम्ब्रम, चंडी चक्रवर्ती, राजीव लायक, सुभोजीत चक्रवर्ती, राजन चक्रवर्ती, अमल मंडल और बंगला भाषा व संस्कृति रक्षा समिति के प्रदेश सचिव गौतम चटर्जी सहित कई लोग उपस्थित थे। सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
यह भी पढ़ें: Dumka: बिचौलियों की बल्ले-बल्ले, मनरेगा योजनाओं में जमकर अनियमितता
