Dumka: आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, सभी लाभुकों को समय पर मिले राशन

Dumka: Deputy Commissioner issued strict instructions in the review meeting of the Supply Department, all beneficiaries should get ration on time.

Dumka: उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में पीडीएस डीलरों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने को कहा, ताकि उन्हें स्मार्ट पीडीएस प्रणाली की पूर्ण जानकारी दी जा सके। धोती-साड़ी वितरण योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत लाभुकों के बीच वितरण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसे लाभुकों की पहचान की जाए जो लंबे समय से राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं। नियमानुसार उनके नाम राशन कार्ड सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। इसके साथ ही सभी वरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों में नियमित रूप से पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर दोषी डीलरों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के सभी पात्र लाभुकों को प्रत्येक माह निर्धारित मात्रा में राशन हर हाल में उपलब्ध कराया जाए, ताकि कोई भी परिवार वंचित न रह जाए। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित सभी प्रखंडों के एमओ उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Dumka सांसद नलीन सोरेन ने दिवंगत जेएमएम कार्यकर्ता के शोकसंतप्त परिवार से की मुलाकात

SANTOSH SINHA
Author: SANTOSH SINHA

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!