Dumka: उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में पीडीएस डीलरों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने को कहा, ताकि उन्हें स्मार्ट पीडीएस प्रणाली की पूर्ण जानकारी दी जा सके। धोती-साड़ी वितरण योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत लाभुकों के बीच वितरण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसे लाभुकों की पहचान की जाए जो लंबे समय से राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं। नियमानुसार उनके नाम राशन कार्ड सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। इसके साथ ही सभी वरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों में नियमित रूप से पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर दोषी डीलरों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के सभी पात्र लाभुकों को प्रत्येक माह निर्धारित मात्रा में राशन हर हाल में उपलब्ध कराया जाए, ताकि कोई भी परिवार वंचित न रह जाए। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित सभी प्रखंडों के एमओ उपस्थित थे।
आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में सभी प्रखंडों में पीडीएस डीलरों को स्मार्ट पीडीएस प्रणाली की जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण आयोजित करने तथा सभी पात्र लाभुकों को प्रत्येक माह समय पर राशन मिले, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।@HemantSorenJMM pic.twitter.com/nR7QqImXOZ
— DC_Dumka (@DumkaDc) October 11, 2025
यह भी पढ़ें: Dumka सांसद नलीन सोरेन ने दिवंगत जेएमएम कार्यकर्ता के शोकसंतप्त परिवार से की मुलाकात
