Sahibganj: बुर्का पहनाकर नाबालिग किशोरी को बंगाल ले जा रहा था मुस्लिम युवक, धर्मांतरण की थी साजिश, बरहरवा आरपीएफ ने दबोचा

Sahibganj: A Muslim youth was taking a minor girl to Bengal wearing a burqa, there was a conspiracy to convert and marry her, Barharwa RPF caught him.
  • गुरुग्राम से भगाई थी 7वीं की छात्रा, फर्जी आधार कार्ड बनवाकर बदल दिया नाम

Barharwa/Sahibganj: गुरुग्राम की एक नाबालिग हिंदू किशोरी को शादी और धर्मांतरण के झांसे में फंसा बंगाल ले जा रहे एक मुस्लिम युवक को आरपीएफ ने शुक्रवार रात बरहरवा स्टेशन पर दबोच लिया। आरोपी की पहचान साहेल अली, निवासी: शुरून, उत्तर दिनाजपुर (प. बंगाल) के रूप में हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक किशोरी को बुर्का पहनाकर ब्रह्मपुत्र मेल से बंगाल लेकर जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन बरहरवा स्टेशन पर रुकी तो लड़की ने मौका पाकर प्लेटफॉर्म पर उतरने की कोशिश की। पीछे से आरोपी भी उतर गया। दोनों में हो रही तकरार को देख गश्ती कर रहे जवानों को शक हुआ और उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

गुरुग्राम से गायब थी किशोरी, पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

किशोरी मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है। उसके पिता हरियाणा के गुरुग्राम में होटल में खाना बनाते हैं और मां घरेलू कामगार हैं। 9 अक्टूबर को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवार के अनुसार, आरोपी साहेल अली उसी इलाके में रहता था और धीरे-धीरे किशोरी से उसकी जान-पहचान हुई। इसके बाद उसने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भागने की साजिश रची।

दिल्ली में बनवाया फर्जी आधार, नाम बदलकर बना दिया ‘रेशमा खातून’

लड़की ने आरपीएफ को बताया कि 9 अक्टूबर को साहेल उसे दिल्ली ले गया, जहां उसने अपने कुछ साथियों की मदद से उसका फर्जी आधार कार्ड बनवाया। असली नाम की जगह कार्ड पर रेशमा खातून लिखवाया गया। गुरुवार रात आरोपी ने उसे बुर्का पहनाया और दिल्ली स्टेशन से ट्रेन में बैठाया। पहले कटिहार का टिकट लिया, लेकिन बाद में दोनों ब्रह्मपुत्र मेल में सवार हो गए। रास्ते में साहेल ने अपने मामा और कई रिश्तेदारों से फोन पर बात की। मामा ने लड़की को लाने से मना किया तो साहेल ने कहा कि वह अब कोलकाता जाएगा।

लड़की को हुआ शक तो बरहरवा स्टेशन पर उतरकर दी पुलिस को सूचना

मामा की बात सुनकर लड़की को युवक की मंशा पर शक हुआ। शुक्रवार रात ट्रेन बरहरवा स्टेशन पर रुकी तो लड़की ट्रेन से उतर गई। आरोपी भी उसके पीछे-पीछे उतरा। प्लेटफॉर्म पर दोनों में चल रही बातचीत और तकरार देख आरपीएफ के जवानों को कुछ गड़बड़ लगी। पूछताछ में किशोरी ने पूरी कहानी बता दी। इसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया। परिजनों को सूचना दी गई और आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने क्या कहा?

“गश्त के दौरान युवक और नाबालिग लड़की को बरामद किया गया। जांच में लड़की की गुमशुदगी की एफआईआर हरियाणा में दर्ज पाई गई। उसका आधार कार्ड फर्जी है। परिजन को सुचना दे दी गयी है। गुरुग्राम पुलिस के साथ परिजन आ रहे हैं। उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।” — संजीव कुमार, इंस्पेक्टर आरपीएफ, बरहरवा पोस्ट

यह भी पढ़ें: Dumka: रानेश्वर व आसपास के गांवों में पांच चापाकल बंद, पेयजल संकट से लोग परेशान

WASIM AKRAM
Author: WASIM AKRAM

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!