Dumka: डीसी अभिजीत सिन्हा ने किया सम्प्रेक्षण गृह, वृद्धाश्रम और मूकबधिर विद्यालय का निरीक्षण

Dumka: DC Abhijit Sinha inspected the communication home, old age home and deaf and dumb school.
  • बच्चों और बुजुर्गों की सुविधाओं में सुधार के दिए निर्देश

Dumka: उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने शुक्रवार को सम्प्रेक्षण गृह, वृद्धाश्रम और मूकबधिर विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थानों में रह रहे बच्चों और बुजुर्गों की स्थिति, उपलब्ध सुविधाओं, भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और रखरखाव का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संस्थानों में रह रहे बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।

बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर

संप्रेक्षण गृह में निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को कौशल विकास और कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ा जाए, ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

वृद्धाश्रम में गुणवत्तापूर्ण सुविधा पर फोकस

वृद्धाश्रम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां रह रहे वृद्धजनों के लिए भोजन की गुणवत्ता सुधारने, पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने और मच्छरदानी, स्वच्छ शौचालय एवं शुद्ध पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, व्हीलचेयर की व्यवस्था करने को भी कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि भोजन की तस्वीर प्रतिदिन जिला मुख्यालय को भेजी जाए।

सम्मानजनक जीवन के लिए सरकार की प्रतिबद्धता

उपायुक्त सिन्हा ने कहा,

“बुजुर्गों और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की देखभाल हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इन वर्गों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर मिलना चाहिए।”

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: Dumka: ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम, मंत्री दीपिका पांडे ने किया “मंईयां आजीविका सिलाई केंद्र” का औचक निरीक्षण

SANTOSH SINHA
Author: SANTOSH SINHA

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!