-
दीपावली और छठ पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था व सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
Dumka: उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में दीपावली और छठ पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में छठ पर्व के मद्देनज़र सुरक्षा, स्वच्छता और भीड़ प्रबंधन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
पटाखा दुकानों पर सख्ती
उपायुक्त ने कहा कि लाइसेंसी और गैर-लाइसेंसी पटाखा दुकानों के संचालन के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्रत्येक दुकान पर अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से रखना होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। पटाखा बाजार केवल यज्ञ मैदान, गांधी मैदान और आउटडोर स्टेडियम जैसे चिन्हित स्थलों पर ही लगाया जाएगा।
घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा पर विशेष जोर
छठ पूजा को लेकर उन्होंने सभी घाटों की सफाई व्यवस्था उच्च स्तर की रखने का निर्देश दिया। बासुकीनाथ सहित सभी घाटों की साफ-सफाई कार्य जारी है। प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को स्थानीय लोगों के सहयोग से घाटों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जाए और गहरे पानी वाले क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की व्यवस्था हो। ग्रामीण तालाबों में भी सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग कराई जाएगी। साथ ही विद्युत तारों, हाई टेंशन लाइनों और सजावटी वायरिंग की जांच कर ली जाए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे।
गोताखोर, अग्निशमन वाहन और मेडिकल टीम की तैनाती
उपायुक्त ने कहा कि छठ घाटों तक जाने वाले रास्तों की सफाई सुनिश्चित की जाए। सभी घाटों पर गोताखोरों की तैनाती, अग्निशमन वाहन, मेडिकल टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। भीड़ पर नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी प्रमुख घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिला कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि छठ महापर्व में साफ-सफाई और सुरक्षा का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। समितियों और श्रद्धालुओं से अपील की गई कि श्रद्धा के साथ-साथ सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें और पानी के भीतर किसी भी प्रकार की विद्युत सजावट न करें।
आगामी दीपावली और छठ पूजा को लेकर बैठक में घाटों की सफाई, स्ट्रीट लाइट, बैरिकेडिंग,गोताखोर, मेडिकल टीम और अग्निशमन वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।प्रत्येक पटाखा दुकान पर अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रहेगा और दुकानें केवल चयनित स्थानों पर ही लगाई जाएंगी@HemantSorenJMM pic.twitter.com/YtHrDWMG3v
— DC_Dumka (@DumkaDc) October 16, 2025
ये भी पढ़ें: Dumka: डीसी अभिजीत सिन्हा ने किया सम्प्रेक्षण गृह, वृद्धाश्रम और मूकबधिर विद्यालय का निरीक्षण
