Dumka: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) की सामुदायिक संस्थाओं से जुड़ी दीदियों ने आज दुमका जिले के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा और उपविकास आयुक्त अनिकेत सचान को दीवाली उपहार हैम्पर भेंट किया।
दीदियों द्वारा तैयार किया गया उपहार हैम्पर स्थानीय उत्पादों से सुसज्जित था, जिनमें हस्तनिर्मित दीये, मिठाइयाँ, हस्तशिल्प सामग्री, वस्त्र और ग्रामीण उद्यम इकाइयों द्वारा बनाए खाद्य उत्पाद शामिल थे। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना और दीवाली जैसे पर्वों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों और आत्मनिर्भरता का संदेश फैलाना बताया गया।
उपायुक्त अभिजीत सिन्हा और उपविकास आयुक्त अनिकेत सचान ने दीदियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि JSLPS की यह पहल महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर झारखंड की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की दीदियाँ भी उपस्थित रहीं और कार्यक्रम का हिस्सा बनीं।
ये भी पढ़ें: Dumka में आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव, खेल प्रेमियों और छात्र-छात्राओं से सहभागिता की अपील
