Ghatshila By-Election: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने अपने पैतृक गांव स्थित जाहेरस्थान में पूजा-अर्चना कर चुनावी अभियान की शुरुआत की।
बाबूलाल सोरेन, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र हैं और इस उपचुनाव में भाजपा ने उन्हें अपने प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है। नामांकन के दौरान उनके पिता चंपाई सोरेन भी मौजूद रहे। वहीं, आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो भी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे। नामांकन के बाद बाबूलाल सोरेन एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके लिए विशेष मंच सजाया गया है। सभा में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, विधायक और संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे।
घाटशिला उपचुनाव में 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को मतगणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Sahibganj में अभियंता को जातिसूचक गाली और धमकी, समाज सेवी सिधेष्वर मंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज
