Dumka: उपायुक्त दुमका के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रानीश्वर में शुक्रवार को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राजेश कुमार सिन्हा ने एक यूनिट रक्तदान कर की।
इस अवसर पर सीएचसी रानीश्वर के अरुण कुमार पंडित, डॉ. विकास कुमार सहित कुल 13 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस कैंप में कुल 13 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कैंप के दौरान रक्त अधिकोष, दुमका के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अशोक गोराई, स्टीना बेसरा, बुलबुल गोराई और सुनील कुमार सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नदिया नंद मंडल ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जो न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है, बल्कि समाज में रक्त की आपूर्ति बनाए रखने में भी सहायक होता है। उन्होंने लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।
ये भी पढ़ें: पर्व-त्योहार पर मिलावट पर नकेल, खाद्य विभाग की टीम ने Dumka में कई मिठाई दुकानों पर मारा छापा
