JMM प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना सिन्हा हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद में हुई थी हत्या

The main accused in the murder of JMM block president Munna Sinha has been arrested. The murder was over a land dispute.

Panki/Palamu: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के पांकी प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना सिन्हा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुख्य आरोपी अरुण उर्फ डोमन ठाकुर को शुक्रवार देर शाम छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को उसी इलाके से दबोचा गया, जहां वह घटना के बाद से छिपा हुआ था।

गौरतलब है कि 14 अक्टूबर को पांकी थाना क्षेत्र के डंडार गांव में मुन्ना सिन्हा की टांगी से वार कर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से ही गांव के ही रहने वाले अरुण ठाकुर पर आरोप लगा था।

जमीन विवाद में हुई हत्या

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मुन्ना सिन्हा और अरुण ठाकुर के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन मुन्ना सिन्हा विवादित जमीन की जुताई करवा रहे थे, तभी दोनों के बीच कहासुनी हो गई। पुलिस के अनुसार, बहस बढ़ने पर आरोपी ने टांगी से हमला कर दिया, जिससे मुन्ना सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गई।

पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुई टांगी पहले ही बरामद कर ली थी।

इलाके में तनाव, राजनीतिक हलचल तेज

झामुमो नेता की हत्या से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है और राजनीतिक हलकों में भी हलचल मची हुई है। झामुमो कार्यकर्ताओं ने त्वरित कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ साक्ष्य पुख्ता कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

ये भी पढ़ें: Dumka: रक्तदान से बढ़ेगी जीवन रक्षा की उम्मीद, रानीश्वर सीएचसी में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

WASIM AKRAM
Author: WASIM AKRAM

Leave a Comment

Advertisements
Rajesh Jaiswal - Ad created on August 15, 2025

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!