Hiranpur/Pakur: हिरणपुर थाना क्षेत्र के अंगूठियां गांव में शनिवार देर रात पुलिस पदाधिकारी पर हुए हमले की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। ड्यूटी पर तैनात एएसआई गोविंद राय पर ग्रामीणों ने हमला कर न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि उन्हें पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा और वर्दी तक फाड़ दी।
मिली जानकारी के अनुसार अंगूठियां गांव में कुछ लोग पत्थर चिप्स लदे एक ट्रैक्टर को रोककर चालक के साथ मारपीट कर रहे थे। इसकी सूचना इस्लामपुर (बरहरवा) निवासी ट्रैक्टर मालिक सुल्तान शेख ने चौड़ामोड़ चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एएसआई गोविंद राय चौकीदार और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही पुलिस पहुंची, भीड़ ने आपा खो दिया और एएसआई के साथ गाली-गलौज करने लगी। देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और ग्रामीणों ने एएसआई गोविंद राय को पेड़ से बांधकर पीट दिया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रंजन कुमार ने अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा। इसके बाद एएसआई दिलीप मंडल, नैमुल अंसारी, मुद्रिका प्रसाद, किशोर टुडू और अजय पासवान पहुंचे, लेकिन भीड़ ने उन पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया।
इस हमले में एएसआई दिलीप मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए करमु राय और सियो राय को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा मनोज यादव, फूलो देवी, जगनी देवी और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हिरणपुर थाना कांड संख्या 103/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कर्मियों पर हमले की इस घटना से पूरे क्षेत्र में रोष व्याप्त है। वहीं लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।
ये भी पढ़ें: Godda में प्रशासनिक अनदेखी से बड़ा हादसा: पानी की टंकी गिरने से दो आदिमजनजाति बच्चों की मौत, तीन बच्चे घायल
