Ranchi/Hazaribagh: बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए रांची और हजारीबाग जिले के आठ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है। यह छापेमारी आरकेटीसी कोल ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े कथित धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) की जांच के सिलसिले में की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, रांची के किशोरगंज इलाके में अंबा प्रसाद के एक करीबी के आवास पर ईडी की टीम पहुंची है। वहीं, दूसरी टीमें बड़कागांव और हजारीबाग स्थित अन्य ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। ईडी ने अब तक की जांच में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डाटा को जब्त किया है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है।
गौरतलब है कि इससे पहले 18 मार्च 2024 को भी ईडी ने अंबा प्रसाद, उनके पिता और पूर्व विधायक योगेंद्र साव तथा परिजनों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। तब हजारीबाग और आसपास के 17 स्थानों पर कार्रवाई की गई थी, जिसमें 20 लाख रुपये नकद और कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए थे।
यह पूरी कार्रवाई हजारीबाग में कीमती लीज पर दी गई जमीनों पर अवैध कब्जे और कोयला ट्रांसपोर्टिंग से संबंधित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत हो रही है। ईडी ने अंबा प्रसाद और योगेंद्र साव के खिलाफ ईसीआईआर (प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट) दर्ज कर रखी है।
इससे पहले भी एजेंसी रांची, हजारीबाग और मुंबई में कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। फिलहाल जांच एजेंसी की ताजा कार्रवाई से राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है।
ये भी पढ़ें: Sahibganj: BJP के विरोध में JMM ने किया पुतला दहन, कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
