Sahibganj में मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई घरों में घुसा पानी

Heavy rains in Sahibganj disrupted life, water entered many houses

Sahibganj: जिले में बीते दो दिनों से हो रही लगातार तेज बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। बारिश की वजह से जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात्रि से शुरू हुई मूसलधार बारिश के कारण महाराजपुर कल्याणी पंचायत के कई घरों में पानी घुस गया है। घरों में रखे राशन, अनाज, कपड़े व अन्य जरूरी सामान भीगकर खराब हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ गई है।

वहीं, बेलदारीचक चौक स्थित मुख्य सड़क पर बारिश के पानी का तेज बहाव देखने को मिला, जिससे घंटों तक आवागमन बाधित रहा। स्थानीय बच्चों को स्कूल, अस्पताल और अन्य जरूरी जगहों तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लगातार हो रही बारिश की वजह से बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है, जिससे कई मोहल्लों और गांवों में अंधेरा छा गया है। विद्युत बाधा के कारण पानी भरने, भोजन पकाने और दैनिक कार्यों में लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

बारिश का असर खेती और किसानों पर भी गंभीर पड़ा है। खेत-खलिहान जलमग्न हो गए हैं और कई किसानों के खेत में रखे धान के बिचड़े (बीज) पानी में बह गए हैं। इससे किसानों को फसल की तैयारी में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थानीय लोग प्रशासन से राहत कार्य और त्वरित मदद की मांग कर रहे हैं, ताकि पानी की निकासी, बिजली बहाली और कृषि सहायता जैसे जरूरी उपाय समय पर किए जा सकें।

ये भी पढ़ें: Purnia में पांच आदिवासियों की हत्या पर झारखंड सरकार सख्त, मंत्री रामदास सोरेन सहित अन्य झामुमो नेताओं ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!