Sahibganj: सांसद विजय हांसदा ने शिवगादी धाम में की पूजा-अर्चना, गर्मजोशी से हुआ स्वागत

Sahibganj: MP Vijay Hansda performed puja at Shivgadi Dham, received a warm welcome

Barhet (Sahibganj): राजमहल लोकसभा के लोकप्रिय सांसद विजय कुमार हांसदा ने गुरुवार को सावन माह के अवसर पर शिवगादी धाम (गाजेश्वर नाथ मंदिर) में विधिवत पूजा-अर्चना की। ‘मिनी बाबा धाम’ के नाम से प्रसिद्ध इस पवित्र स्थल पर पहुंचने पर शिवगादी प्रबंध समिति के अध्यक्ष रूपक कुमार और बरहेट प्रखंड विकास पदाधिकारी अंशु पांडेय ने उन्हें अंगवस्त्र और मंदिर की तस्वीर भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

सांसद हांसदा ने मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजा संपन्न की। इस अवसर पर मंदिर के पुरोहितों ने पूजा-अर्चना करवाई। सांसद के साथ उनके प्रतिनिधि संजीव सामू हेंब्रम, झामुमो के केंद्र प्रवक्ता राजाराम मरांडी, बरहेट प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी, बरहरवा नगर अध्यक्ष धर्मवीर कुमार महतो भी मौजूद रहे।

Sahibganj: MP Vijay Hansda performed puja at Shivgadi Dham, received a warm welcome

इसके अलावा शिवगादी प्रबंध समिति से सचिव उत्पल दत्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप डोकनिया, संरक्षक निमाई सिंह, सदस्यगण गुंजन सिंघानिया, प्रदीप मिश्रा, विपिन गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग इस मौके पर उपस्थित थे। पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक सौहार्द का माहौल देखने को मिला। सांसद ने पूजा के पश्चात क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद भी किया और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही।

ये भी पढ़ें: जातीय संतुलन की रणनीति के तहत BJP के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष हो सकते हैं मनोहर लाल खट्टर: डॉ अतुल मलिकराम

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!