Sahibganj: फरार प्रेमी युवक को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

Sahibganj: Police arrested the absconding lover from Delhi and sent him to jail in judicial custody
  • जिरवाबाड़ी थाना कांड संख्या 54/25 में थी तलाश, प्रेम-प्रसंग का मामला

Sahibganj: जिरवाबाड़ी थाना पुलिस ने एक फरार अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अरविंद कुमार मंडल उर्फ अरविंद मंडल (उम्र 24 वर्ष), पिता स्व. मांगण मंडल, निवासी सोतीचौकी खुटहरी, थाना जिरवाबाड़ी के रूप में हुई है। उक्त युवक के खिलाफ जिरवाबाड़ी थाना कांड संख्या 54/25, दिनांक 16 मार्च 2025 के तहत धारा 96/325/351(2)/3(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज था। जानकारी के अनुसार युवक ने प्रेम प्रसंग में एक युवती को घर से भगाकर ले जाने की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद युवती के माता-पिता ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के आधार पर जिरवाबाड़ी पुलिस ने गंभीरता से छानबीन करते हुए युवक की लोकेशन ट्रेस की और उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर साहिबगंज लाया गया। पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में चिकित्सीय जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें: Sahibganj: कोटालपोखर में गूंजा “हर-हर महादेव” का जयकारा, कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements
Rajesh Jaiswal - Ad created on August 15, 2025

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!