Sahibganj पहुंचे आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, पुलिस पदाधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

IG Shailendra Kumar Sinha reached Sahibganj, held a review meeting with police officers
  • गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ स्वागत, लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश

Sahibganj: संथाल परगना के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने गुरुवार को अपने पहले साहिबगंज दौरे के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस लाइन परिसर में एसपी अमित कुमार सिंह, गोड्डा एसपी मुकेश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात सार्जेंट मेजर की उपस्थिति में पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में आईजी ने जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों, एसडीपीओ, थाना प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया और अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों, थाना स्तर की कार्यशैली सहित कई विषयों पर समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने को कहा।

आईजी सिन्हा ने स्पष्ट किया कि जिले में पुराने लंबित मामलों की संख्या चिंताजनक रूप से अधिक है। उन्होंने सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारियों को अनुसंधान कार्यों में तेजी लाने तथा मामलों के शीघ्र निपटारे का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने थाना प्रभारियों को प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे फुल ड्रेस में थाना में उपस्थित होकर केस डायरी, सरिस्ता और लंबित कार्यों की मॉनिटरिंग करने को कहा।

आईजी ने नवनिर्मित एसपी कार्यालय भवन की भी प्रशंसा की और कहा कि इसकी संपूर्ण व्यवस्था और सुव्यवस्थित संचालन के लिए एसपी अमित कुमार सिंह विशेष बधाई के पात्र हैं। उन्होंने अन्य पुलिस अधिकारियों को सलाह दी कि वे एसपी साहिबगंज से सीख लें कि कुशल प्रशासनिक प्रबंधन और अनुशासन का समन्वय कैसे किया जाता है।

इस अवसर पर गोड्डा एसपी मुकेश कुमार, साहिबगंज एसपी अमित कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, साहिबगंज एसडीपीओ किशोर तिर्की, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल समेत जिले के सभी वरीय पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: Sahibganj: भारी बारिश से बोरियो के दनवार मुस्लिम टोला में मिट्टी का मकान ढहा, रूह मोमिन का परिवार बेघर

WASIM AKRAM
Author: WASIM AKRAM

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!