-
जेवरात, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर चोर फरार
Jirwabari (Sahibganj): थाना क्षेत्र के साउथ कॉलोनी स्थित क्वार्टर संख्या 25/एच में बीती रात अज्ञात चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की यह वारदात चतुर्थ वर्गीय रेलवे कर्मचारी विक्रम हरि के आवास पर हुई, जो उस समय बंद था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने क्वार्टर में घुसकर सोने का मंगलसूत्र, कान का सोने का सेट, नाक का बेसर, ₹25,000 नकद, सैंसुई कंपनी का 32 इंच का टीवी और क्वार्टर में लगा सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चुरा लिया।
इलाके के निवासियों का कहना है कि साउथ कॉलोनी में पुलिस गश्ती वाहन शायद ही कभी आता है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अक्सर चोरी की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन कई लोग मुकदमेबाजी से बचने के लिए मामले को रिपोर्ट नहीं करते और चुपचाप नुकसान सह लेते हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।
वहीं, चोरी की घटना की सूचना जिरवाबाड़ी थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी डीवीआर के चोरी होने से अब सुराग जुटाने में मुश्किलें बढ़ गई हैं। सवाल उठता है कि जब रेलवे कॉलोनी जैसी संवेदनशील जगह पर इस तरह की चोरी हो सकती है, तो आम लोग कितने सुरक्षित हैं?
ये भी पढ़ें: Sahibganj पहुंचे आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, पुलिस पदाधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
