Sahibganj में फिर केंद्रीय एजेंसी की दबिश, छापेमारी से मचा हड़कंप

Central agency raids Sahibganj again, raid causes panic

Sahibganj, 19 अगस्त: जिले में एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। नगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला स्थित तिलकधारी कुआं के पास रहने वाले कबाड़ी व्यवसायी नवीन कुमार दास उर्फ बबलू कबाड़ी के आवास पर मंगलवार सुबह से ही छापेमारी चल रही है। सूत्रों के अनुसार, रांची से पहुंची एजेंसी की दो सदस्यीय टीम ने आधा दर्जन सीआरपीएफ जवानों के साथ आवास और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में तलाशी शुरू की। टीम घर के अंदर कई जरूरी दस्तावेजों और कागजातों की बारीकी से जांच कर रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कार्रवाई किस केंद्रीय एजेंसी की ओर से की जा रही है और छापेमारी का आधार क्या है। लेकिन अचानक हुई इस दबिश से पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल है।

ये भी पढ़ें: Godda: सूर्या हांसदा के कथित एनकाउंटर पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने लिया संज्ञान

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!