Sahibganj: 2024 के विधानसभा चुनाव के लिए राजमहल सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील यादव ने शुक्रवार को शोभनपुर भट्ठा स्थित अपने निजी आवास पर प्रेसवार्ता आयोजित की। प्रेसवार्ता में उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने के अपने उद्देश्यों की जानकारी दी। मीडिया को बताते हुए उन्होंने कहा कि वे राजनीति पृष्टभूमि से हैं। 2015 में उन्होंने जिला परिषद का चुनाव लड़ा था। उस समय उन्हें लगभग 5500 वोट मिले थे। उसी समय से वे सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं।
आगे उन्होंने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य राजमहल क्षेत्र की जनता को मैसेज देना चाहते हैं कि जिला परिषद उपाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने अपने क्षेत्र में जिस तरह से काम किया, विधानसभा जीतने के बाद उसी तरह से काम करना चाहते हैं। उनका प्रयास है कि पिछड़े व निचले तबके के लोगों की आवाज बनें। पिछड़ों की आवाज दबाई जा रही है, जिसे उपयुक्त पटल तक पहुंचने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रोजगार नहीं होने से यहां से लोग दिल्ली, मुंबई व अन्य शहरों की और पलायन कर रहे हैं। जिले में उद्योग और रोजगार नहीं होने के कारण गरीब भूखे मर रहे हैं। यहां रोजगार दिलाने से ऐसे मजदूर यहीं कमाएंगे और परिवार के साथ रहेंगे। यहां के मजदूर परिवार से दूर रह कर बाहर कमा रहे।
ये भी पढ़ें: नगर के युवा ही बढ़ाएंगे Congress का वोट प्रतिशत: Shahnawaj Nasir
1 thought on “Sahibganj: शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार निर्दलीय प्रत्याशी सुनील यादव की होगी पहली प्राथमिकता”