Sahibganj: जिले के जलेबिया घाटी क्षेत्र में शुक्रवार को बंधन बैंक के स्टाफ के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात अपराधियों ने उनकी मोटरसाइकिल रोककर मोबाइल व पर्स छीन लिया और मारपीट भी की। जिससे दोनों घायल हो गए। सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित से पूछताछ की।
पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बैंक कर्मी उधवा, फुदकीपुर निवासी राजेश कर्मकार ने बताया कि अपने साथी एचडीएफसी बैंक कर्मी देवराज दास के साथ घर लौट रहे थे। तीन लोगों ने रोक कर उनके साथ मारपीट की। वहीं पिट्ठू बैग, फोन, पर्स, 500-700 रुपये, एटीएम, क्रेडिट कार्ड छीन कर साहिबगंज की तरफ भाग निकले। इस मामले में पुलिस आसपास के इलाके में सघन छापामारी कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि बैंक स्टाफ क्षेत्र में वसूली कर लौट रहे थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। फ़िलहाल पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आयी है। सूत्रों की माने तो मामला संदिग्ध मालूम पड़ता है।
यह भी पढ़ें: Sahibganj: अवैध लकड़ी तस्करी पर वन विभाग की सख्ती, सेमल लकड़ी लदा वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार

1 thought on “Sahibganj: जलेबिया घाटी में बंधन बैंक स्टाफ से लूटपाट, मोटरसाइकिल रोककर मोबाइल और पर्स छीना”