Pakur: खनन निरीक्षक ने पाकुड़िया अंचल के खनन चेकपोस्ट का किया औचक निरीक्षण

Pakur: Mining inspector conducted a surprise inspection of the mining checkpost in Pakuriya region.

Pakur: उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देशानुसार खनन निरीक्षक सुबोध सिंह और नवीन कुजूर ने गुरुवार को पाकुड़िया अंचल के विभिन्न खनन चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निरीक्षण की गई जगहों में गणपुरा, बेनाकुड़ा, पाकुड़िया थाना स्थित चेकपोस्ट और राधानगर चेकपोस्ट शामिल थीं।

निरीक्षण के दौरान वाहनों की आवाजाही, चालान की वैधता, परिवहन अनुमति पत्र, रॉयल्टी स्लिप और अन्य अभिलेखों की गहन जांच की गई। खनन निरीक्षकों ने मौके पर उपस्थित कर्मियों को खनिज परिवहन में पारदर्शिता बनाए रखने और बिना वैध कागजात वाले किसी भी वाहन को गुजरने न देने के निर्देश दिए।

खनन निरीक्षक सुबोध सिंह ने कहा कि,

“अवैध खनन और अवैध परिवहन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि खनन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

निरीक्षण के दौरान खनन निरीक्षकों ने चेकपोस्टों पर आवश्यक अभिलेखों के संधारण, निगरानी रजिस्टर के अद्यतन और सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने बताया कि एनजीटी द्वारा लगाए गए प्रतिबंध की अवधि 15 अक्टूबर को समाप्त हो गई है, जिसके आलोक में खनन और परिवहन कार्यों की स्थिति की समीक्षा और जांच की गई।

ये भी पढ़ें: Dumka में JSLPS की दीदियों ने उपायुक्त एवं उपविकास आयुक्त को दी दीवाली उपहार भेंट

WASIM AKRAM
Author: WASIM AKRAM

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!