Barharwa में रैक लोडिंग यार्ड में बड़ा हादसा टला, कई मालगाड़ी डिब्बे पटरी से उतरे

A major accident was averted in the rack loading yard in Barharwa, several goods train coaches derailed

Barharwa/Sahibganj: बरहरवा रैक लोडिंग यार्ड में गुरुवार की सुबह करीब 7:30 बजे एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई, जब लोड होकर खड़ी एक मालगाड़ी के रैक अचानक अनियंत्रित होकर खुद-ब-खुद लुढ़क गए और पटरी से उतर गए। हादसे में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रेलवे को भारी नुकसान पहुंचा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रैक में पत्थर लोड था और वह खड़ी अवस्था में थी। तभी वह अचानक आगे की ओर लुढ़क गई और कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ते चले गए। दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। रेलवे के अधिकारियों ने तत्काल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्य शुरू करवाया।

यह घटना रेलवे की सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। बरहरवा रैक यार्ड के पास घनी आबादी, स्कूल और बस्तियां हैं। यदि यह हादसा दिन के समय होता तो एक बड़ी जनहानि से इंकार नहीं किया जा सकता था। रेलवे रैक लोडिंग साइट्स के लिए स्पष्ट सुरक्षा मानक तय हैं, जिनमें पटरी पर ब्रेक लगाना, पहियों में स्कॉच ब्लॉक लगाना और पहरेदारी शामिल है। लेकिन इस घटना से प्रतीत होता है कि इन मानकों का पालन नहीं किया गया, जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ।

स्थानीय निवासियों ने रेलवे प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि लापरवाही अगर ऐसे ही जारी रही, तो भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इधर अब तक रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: Tinpahar: मुण्डली मिशन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर

WM 24x7 News
Author: WM 24x7 News

Leave a Comment

Advertisements

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!